Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsचक्रवात ‘यास‘ की आशंका के मद्देनजर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन...

चक्रवात ‘यास‘ की आशंका के मद्देनजर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द

Cyclone Yas के कारण 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें हुई रद्द

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी जानकारी

खबरे आपकी बिहार/पटना/हाजीपुर: Cyclone Yas चक्रवाती तूफान ‘यास‘ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है। इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी एवं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं ।
पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा
1.05228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा।
2.02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा।
3.02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 एवं 28 मई को रद्द रहेगा।
4.08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई को रद्द रहेगा।
5.08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 मई को रद्द रहेगा।
6.08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

Cyclone Yas के कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा

Cyclone Yas - 10 pairs of special trains canceled
Cyclone Yas – 10 pairs of special trains canceled

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

1.02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 24, 25 एवं 26 मई को रद्द रहेगा ।
2.02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 23, 24 एवं 25 मई को रद्द रहेगा।
3.02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा ।
4.02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 एवं 26 मई को रद्द रहेगा ।
5.02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा ।
6.02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई को रद्द रहेगा।
7.02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा ।
8.02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
9.02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 27 मई को रद्द रहेगा।

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

  • 10.02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 11.02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा।
  • 12.02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।
  • 13.02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 मई को रद्द रहेगा।
  • 14.02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द रहेगा।

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

- Advertisment -

Most Popular