Saturday, December 21, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यGood News: आरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन की मिली...

Good News: आरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन की मिली स्वीकृति

खबरे आपकी बिहार/आरा: Oxygen Plant in Ara भोजपुर के आरा सदर अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन की स्वीकृति मिल गयी है। इससे मरीजो के ईलाज में काफी सहुलियत होगी। प्रशासनिक सूत्रो के अनुसार सदर अस्पताल, आरा में 1000 एलपीएम आक्सीजन प्लांट के निर्माण की स्वीकृति दी गयी।

Oxygen Plant in Ara-एक सप्ताह में स्थल का चयन कर 1000 एलपीएम आक्सीजन प्लांट का होगा निर्माण कार्य प्रारंभ

आरा सदर अस्पताल में 1000 एलपीएम आक्सीजन प्लांट के निर्माण की स्वीकृति के साथ ही एक सप्ताह में स्थल का चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। 1000 एलपीएम आक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क एनएचएआई के द्वारा किया जायेगा। आक्सीजन प्लांट का निर्माण डीआरडीओ के द्वारा किया जायेगा ।

पढ़े :- रफ़्तार का कहर : वाहनों की चपेट में आने से भोजपुर में औसतन हर दिन एक की मौत

पढ़े :-पटना-बक्सर फोरलेन: गीधा स्थित मंदिर एवं कायमनागर स्थित मज़ार दूसरी जगह होगा शिफ्ट

भोजपुर जिले के सदर अस्पताल, आरा एवं अनुमंडलीय अस्पताल, जगदीशपुर में आक्सीजन प्लांट का स्थापना किया जायेगा, ताकि भविष्य में मरीजों के ईलाज में मदद मिल सके।

पढ़े :- सड़क और दियारे के बाद अब नदी के रास्ते बालू की ढुलाई पर भोजपुर और पटना प्रशासन की नजर

पढ़े :- आरा की संगीत प्रेमी युवतियां ऑनलाइन सिख रही है कथक नृत्य के गुर

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular