Teghra Bihiya Hanuman ji- हनुमान जी के चांदी का मुकुट चोरी
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता एवं तेघरा गांव में अज्ञात चोरों ने रात भर उत्पात मचाया है। इस दौरान चोरों ने किसी घर या दुकान पर अपना हाथ साफ नही किया बल्कि दोनों जगहों पर हनुमान जी को ही अपना निशाना बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहिया चौरास्ता एवं तेघरा गांव स्थित हनुमान मंदिर से अज्ञात चोरों ने हनुमान जी के चांदी के मुकुट व सिकड़ी एवं घरी घंट चोरी कर लिया। घटना की जानकारी शनिवार की अहले सुबह जब मंदिर के पुजारी सियाकान्त ओझा मंदिर पहुचे तो देखे की मंदिर का तल्ला टूटा हुआ है। मंदिर में प्रवेश कर देखे तो हनुमान जी का चांदी का मुकुट एवं घरी घण्ट गायब है।जिसे स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।
पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग
‘खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां
बताया जा रहा है कि मादक पदार्थ जैसे हेरोइन का बिक्री चौरास्ता पर जोरो पर है।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि हेरोइन सेवन करने वाले ही उक्त घटना को अंजाम दिया है। तेघरा गांव के मंदिर के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया जनार्दन तिवारी ने बताया कि चांदी का मुकुट चालीस हजार रुपये का था। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
छानबीन में जुटी पुलिस पुजारी से ली जानकारी
घटना की सूचना पाकर बिहिया थाने की पुलिस मौके पर छानबीन की। वही Teghra Bihiya Hanuman ji मंदिर के पुजारी सियाकांत ओझा के द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पढ़ें-14 प्रखण्ड अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 25 सचिव सहित 25 जिला कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए
पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़