Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeराजनीतABVP : बिहिया नगर इकाई का हुआ गठन

ABVP : बिहिया नगर इकाई का हुआ गठन

ABVP राजेश मिश्रा बने नगर अध्यक्ष तो अभय बने नगर मंत्री

खबरे आपकी  जीतेन्द्र कुमार बिहिया नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई के गठन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यार्थी परिषद के गीत से प्रारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के प्रदेश सह मंत्री अमित कुमार सिंह, जिला संयोजक भुवन पाण्डेय व राजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने विद्यार्थी परिष को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताते हुए कहा कि छात्र हित में बिहिया नगर में भी इसका कार्य बड़े पैमाने पर किया जाएगा. वक्ताओं ने परिषद के क्रिया कलापों की चर्चा करते हुए कहा कि यह संगठन अपने संस्कार व व्यवहार के लिए जाना जाता है.

मौके पर बिहिया नगर इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से राजेश मिश्रा को नगर अध्यक्ष, अभय कुमार को नगर मंत्री, गोलू ओझा, मनु कुमार, निशा कुमारी, धर्मवीर को नगर सहमंत्री, नीतीश कुमार को एसएफडी प्रमुख, जनक ओझा को सह एसएफडी प्रमुख, पंकज कुमार को नगर छात्र प्रमुख, अजय राय को एसएफएस प्रमुख, धनु कुमार को सह एसएफएस प्रमुख, विशाल कुमार को सोशल मिडिया प्रभारी व नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनीश कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष, मोनू कुमार, सोनू कुमार, राजेश कुमार, शुभम गुप्ता, धनु कुमार, महावीर व रतन कुमार को मनोनीत किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजन कुमार ने किया. इस अवसर पर छात्र देव कुमार, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, विवके ओझा, निशा कुमारी, अंजली कुमारी समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.

पहले बाइक को रोका, फिर बोला जाओ और मार दी गोली

soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular