Ara lawaaris service center – परिजन द्वारा शव नहीं ले जाने अज्ञात मानकर हुआ अंतिम संस्कार
खबरे आपकी आरा: आज के इस घोर कलयुग में अपने भी अपनों से मुंह मोड़ ले रहे हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण आरा सदर अस्पताल में देखने को मिला। वारिस के रहते हुए एक पुरुष के शव का अंतिम संस्कार Ara lawaaris service center लावारिस सेवा केंद्र द्वारा कराया गया।
बताया जाता है कि तीन-चार दिन पूर्व परिजनों द्वारा एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसी बीच उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी भी थी, लेकिन मृत्यु के बाद उसने शव लेने से इनकार कर दिया। ऐसी स्थिति में आरा सदर अस्पताल द्वारा शव को लावारिस सेवा केंद्र को सौंप दिया गया।
पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार
Ara lawaaris service center performed last rites while heir
लावारिस सेवा केंद्र द्वारा एक अज्ञात मानकर पुरुष के शव का अंतिम संस्कार गांगी नदी स्थित मुक्तिधाम में कराया गया। संस्था के संस्थापक डीएन सिंह ने बताया कि उक्त शव सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति से प्राप्त हुआ था। मृतक के पत्नी एवं अन्य परिजन भी थे। लेकिन शव लेने कोई नहीं आया। ऐसी स्थिति में उसे रोगी कल्याण समिति द्वारा संस्था को सौंप दिया गया।
पढ़े :- नकल तैयार करने को लेकर परीक्षार्थी हुए थे लेट, अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा