Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में बड़ी बहन का रिश्ता तय करने आई छोटी बहन को...

आरा में बड़ी बहन का रिश्ता तय करने आई छोटी बहन को विषधर ने डंसा

Arrah poisoned – गंभीर हालत में बच्ची इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में शुक्रवार की शाम घटी घटना

Arrah poisoned आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में शुक्रवार की शाम बड़ी बहन का रिश्ता तय करने आई छोटी बहन को विषैले सांप ने डंस लिया। इससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आयें। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

Arrah poisoned उक्त बच्ची शाहपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया गांव निवासी शिवशंकर चौधरी की 9 वर्षीया पुत्री सुगी कुमारी है। उक्त बच्ची के पिता शिवशंकर चौधरी ने बताया कि वह आज दोपहर अपनी बड़ी बेटी रेखा के लिए लड़का देखने टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में आए थे। जहां कुछ दिनों से गिट्टी पड़ा था। इसी बीच बच्ची वहां खेलने चली गई। खेलने के दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

Republic Day
Republic Day

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular