Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsएसटीईटी परीक्षा पास कराने और शिक्षक बनाने के नाम पर मांगे जा...

एसटीईटी परीक्षा पास कराने और शिक्षक बनाने के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

Charpokhari bihar – चरपोखरी के मलौर गांव के एक परीक्षार्थी समेत सैकड़ों से मांगे गये पैसे

एसटीईटी परीक्षा पास कराने और शिक्षक बनाने के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

आरा। Charpokhari bihar – एसटीईटी परीक्षा पास करनी है और शिक्षक बनना है, तो पैसे देने होंगे। परीक्षा पास करने के लिये तीस हजार और शिक्षक बनने के लिये सवा लाख। जी, हां। बिल्कुल सही सुना आपने। एसटीईटी की परीक्षा देने वालों से इसके लिये पैसे की मांग की जा रही है। साथ में सौ फीसदी गारंटी भी दी जा रही है। पैसे की मांग बिहार बोर्ड के नाम पर की जा रही है। इसके लिये बकायदा बैंक अकाउंट भी दिया जा रहा है। इससे परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है। लेकिन जरा, ठहरिये। पैसे सरकार की बिहार बोर्ड नहीं, बल्कि  जालसाजों द्वारा की जा रही है। अबतक सैकड़ों परीक्षार्थियों को कॉल कर पैसे की मांग की जा चुकी है।

फोन कर की जा रही पैसे की मांग, बैंक अकाउंट भी दे रहे जालसाज

बोर्ड के नाम पर की जा रही ठगी, परीक्षार्थियों में सरकार के प्रति आक्रोश 

चरपोखरी के मलौर गांव निवासी परीक्षार्थी नीतीश पांडेय ने बताया कि शनिवार को उनके पास कॉल आयी थी। कॉल करने वाले ने अपने को बोर्ड का सदस्य बताते हुये परीक्षा पास कराने के लिये पैसे की मांग की। उसके द्वारा नौकरी लगाने का प्रलोभन भी दिया गया। कहा गया कि अभी तीस हजार और नौकरी लगने पर 1 लाख 20 हजार देने होंगे। पैसे देने पर परीक्षा पास कराने व नौकरी लगाने की शत प्रतिशत की गारंटी भी दी गयी। पैसे देने के लिये बैंक अकाउंट भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि करण कश्यप और पीयूष तिवारी सहित अन्य परीक्षार्थियों के पास भी इस तरह की कॉल आयी है। बताया कि जांच के दौरान बैंक अकाउंट फुलवारी शरीफ के रहने वाले एक शख्स का निकला। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से इस जालसाजी पर रोक तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

पटना की ट्रांसजेंडर मोनिका बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी,ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर

केरल में पोस्टेड भोजपुर का जवान हुआ शहीद,दिसंबर महीने में होनी थी शादी

आश्चर्य है लालू यादव के पैतृक गांव विधानसभा में कभी नही जली लालटेन

लालू डेरा में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया दियारा इलाका,दबंग नामजदों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की

हत्या क्यों और किसने की? राज खोलना भोजपुर पुलिस के लिये चुनौती,खोजी कुत्ते को नहीं मिला सुराग

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular