Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरहथियार व कारतूस के साथ चीता टीम के हत्थे चढा युवक

हथियार व कारतूस के साथ चीता टीम के हत्थे चढा युवक

Cheeta team arrested Devendraगिरफ्तार युवक आरा निवासी देवेंद्र यादव उर्फ बुड़बकवा है

खबरे आपकी आरा। भोजपुर की चीता पुलिस की टीम ने सोमवार की शाम शहर के शिवगंज इलाके में गश्ती के दौरान एक युवक को पकड़ा। जांच के क्रम में उसके पास से एक पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। चीता टीम के जवान गिरफ्तार युवक को पैदल ही थाने ले आए। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

BK
Cheeta team arrested Devendra Yadav with arms and bulets
गिरफ्तार युवक आरा निवासी देवेंद्र यादव उर्फ बुड़बकवा है

पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े : आरा का चर्चित धर्मन चौकमार्केट पर कब्जे की दो परिवारों की दुश्मनी – फांसी की सजा 

Cheeta team arrested Devendra जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक शहर के मोतीटोला निवासी देवेंद्र यादव उर्फ बुड़बकवा है। टाउन थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावे उसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। युवक की गिरफ्तारी में चीता टीम के गोविंद कुमार व अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

पढ़े : मान बढ़ाव-शान बढ़ाव भोजपुरी के अभिमान बढ़ाव

पढ़े : उषा कंपनी के नाम पर बेचे जारहे 23 पंखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular