शाहपुर के सहजौली (Sahajauli – Shahpur) स्थित केनरा बैंक में आयोजित हुई अदालत
मंडल प्रबंधक ने 20 में से 5 मामलों का किया निष्पादन
आरा/शाहपुर: बकायेदार किसानों के ऋण समझौता के तहत प्रखंड के सहजौली गांव (Sahajauli – Shahpur) स्थित केनरा बैंक में केन अदालत ऋण समझौता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के मंडल प्रबंधक कृष्ण कुमार के समक्ष कुल 20 मामले आए। जिनमें से 5 मामलों का निष्पादन किया गया।
अभिनेता सत्यकाम आनंद ने भोजपुर के मतदाताओं को किया जागरूक
मंडल प्रबंधक के अनुसार बैंक के दरवाजे किसानों के लिए खुले हुए हैं। ताकि किसानों को सहज रूप से ऋण उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन किसानों को भी समय पर ऋण चुकाकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। समझौता शिविर (Sahajauli – Shahpur) में बैंक के प्रबंधक रविन्द्र कुमार, किसान रविन्द्र चौधरी, लक्ष्मण ओझा, सुरेश ओझा सहित कई किसान उपस्थित रहे।
Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत
आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा