Dharmagatpur Tiliya Ghat कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के धर्मागतपुर तिलिया घाट से रविवार को बरामद हुआ था शव
मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलिया गांव का था निवासी
आरा। Dharmagatpur Tiliya Ghat भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत धर्मागतपुर तिलिया घाट के समीप भागड से बरामद अधेड़ शव की तीसरे दिन पहचान हो पाई है। मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में आकर पहचान की। जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलिया गांव निवासी स्व.मधुबन पांडेय का 55 वर्षीय पुत्र रविंद्र पांडेय है।
बता दें कि मृतक अधेड़ का शव रविवार की दोपहर करनामेपुर ओपी क्षेत्र के धर्मागतपुर तिलिया घाट (Dharmagatpur Tiliya Ghat) के समीप भागड से पुलिस ने बरामद किया था।इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह 7 तारीख को दोपहर में घर से सुई दिलवाने के लिए निकले थे। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया था।
Dharmagatpur-Tiliya-ghat-Dead-body-identification
परिजनों को समाचार के माध्यम से सूचना मिली की धर्मागतपुर तिलिया घाट के समीप नदी से एक अज्ञात शव पुलिस को मिला है। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम घर पहुंचे। उन्होंने शव को देख कर उसकी पहचान की। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सरस्वती देवी एवं एक पुत्र संजय कुमार है।घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। मृतक की पत्नी सरस्वती देवी एवं परिवार के सभी सदस्य का रो-रोकर बुरा हाल था।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?