Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरविपुल को धोबहां ओपी की कमान, नीता बुलायी गयी वापस

विपुल को धोबहां ओपी की कमान, नीता बुलायी गयी वापस

Dhobaha New SHO Vipul- विपुल कुमार को धोबहां ओपी का इंचार्ज बनाया गया है

नगर थाने में अनुसंधान इकाई के अपर थानाध्यक्ष बनाये गये राकेश भी लौटे

डीआईयू के साथ राकेश को गोपनीय शाखा का दिया गया प्रभार

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

खबरे आपकी आरा। Dhobaha New SHO Vipul जिले के धोबहां ओपी इंचार्ज नीता कुमारी को वापस बुला लिया गया। उनकी जगह पर विपुल कुमार को धोबहां ओपी का इंचार्ज बनाया गया है। वह फिलहाल नवादा थाने में कनीय दारोगा थे। नीता कुमारी को फिर से नगर थाने में कनीय दारोगा बनाया गया है। इसके अलावे नगर थाने की अनुसंधान इकाई के अपर थानाध्यक्ष बनाये गये राकेश कुमार सिंह भी वापस लौट गये हैं। वह अब डीआईयू के साथ गोपनीय शाखा का भी काम काज संभालेंगे।

विभागीय प्रोसिडिंग पेंडिंग रहने के कारण वापस बुलाये दोनों अफसर

पहले से डीआईयू इंचार्ज रहे राकेश कुमार सिंह को अब गोपनीय शाखा का भी प्रभार दिया गया है। विभागीय कार्यवाही लंबित रहने के कारण दोनों अफसरों को वापस बुलाया गया है। एसपी विनय तिवारी द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रोसिडिंग पेंडिंग रहने के कारण दोनों को बैक किया गया है।

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत

बता दें कि रविवार को ही कोईलवर, बड़हरा, अजिमाबाद, संदेश, चांदी और धोबहां ओपी में नये इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी थी। साथ ही नगर और नवादा सहित तीन थानों की अनुसंधान इकाई के अपर थानाध्यक्षों भी पोस्टिंग की गयी थी। तब नगर थाने की कनीय दारोगा नीता कुमारी को धोबहां ओपी का इंचार्ज बनाया गया था। वहीं राकेश कुमार सिंह को नगर थाने की अनुसंधान इकाई का अपर थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन कुछ देर के बाद ही दोनों अफसरों को वापस बुला लिया गया।

Dhobaha New SHO Vipul

पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular