Dularpur Bhojpur एक ही गांव के दो लोगों की मौत से मची अफरा-तफरी
आरा। Dularpur Bhojpur भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले के आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह खेत में पटवन के लिए गए दो लोगों की विधुत करंट से मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
Dularpur-Bhojpur
आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर बधार की घटना
मृतकों के घर में मचा हाहाकार, परिजन रो-रोकर बेहाल
जानकारी के अनुसार मृतकों में (Dularpur Bhojpur) दुलारपुर गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश महतो एवं 40 वर्षीय अजय साह है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ