Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरगाजे-बाजे के साथ निकाली गई माता लक्ष्मी और विष्णु की शोभायात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई माता लक्ष्मी और विष्णु की शोभायात्रा

Procession in Ara-रामलीला मैदान में हुआ ध्वजारोहण व पूजा, दस दिवसीय रामलीला शुरु

खबरे आपकी आरा शहर के पुरानी अदालत पड़ाव स्थित जगदीश प्रसाद के गोला से बुधवार को नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा शहर के मीरगंज पडाव, चौक आर्य पथ, आरण्य देवी मोड़, शीशमहल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, सदर अस्पताल रोड, मठिया मोड़, महादेवा रोड, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, डिंस गोलंबर, जैन स्कूल होते हुए नगर रामलीला समिति मैदान पहुंची। जहां ध्वजारोहण एवं पूजा कार्यक्रम के बाद दस दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

procession in Ara-वाराणसी की प्रसिद्ध रामलीला मंडली प्रस्तुत करेगी रामलीला

Procession in Ara

भव्य शोभायात्रा का नेतृत्व नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने किया। पूजा कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद व सभी पदाधिकारियों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि 400 सालों पुराने परंपरा का निर्वहन करने का अवसर बहुत सौभाग्य से मिला है। हमारी आने वाले पढ़ी अपनी सनातन संस्कृति व परंपरा को जान सके। इस हेतु आयोजन को भव्य रूप देने का प्रयास निरंतर चल रहा है। इस बार वाराणसी के प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा यह आयोजन हो रहा है, जिसका प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू किया जा चुका हैं। धन्यवाद ज्ञापन सचिव शंभु नाथ प्रसाद ने किया

इस अवसर संरक्षक राम जी प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, शंभुनाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, विष्णु शंकर, मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, मेजर राणा प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, सुनील कुमार, कमल किशोर पाठक, प्रमोद गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता गौतम कुमार, राजा, नीरज सोनी, सत्य प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, नरेंद्र कुमार सिंह, राहुल बदलानी, अविनाश, रानु चौरसिया, विकास कुमार, राजेश कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, संजय कुमार पांडेय, उदय आनंद, राजीव रंजन, रतन प्रताप सिंह, मुन्ना वर्मन, संजीव पाडेय, आदित्य सिंह ‘आदि’, रितेश कुमार, बुटाई जी, सोनु सिंह, सोनु गुप्ता सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित थें

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular