Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeShambhu Bhagatपटना से चोरी की गयी बोलेरो आरा शहर से बरामद

पटना से चोरी की गयी बोलेरो आरा शहर से बरामद

खबरे आपकी आरा। अंतरराज्यीय गिरोह की निशानदेही पर वाहन चोरी का खुलासा करने में जुटी नगर थाने की पुलिस को फिर एक सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह द्वारा पटना से चोरी की गयी बोलेरो शहर के धरहरा से बरामद की है। टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत (Shambhu Kumar Bhagat) ने बताया कि बोलेरो पटना के फुलवारी शरीफ निवासी मो. शाहीद की है। बोलेरो तीन जून की रात को फुलवारी शरीफ से ही चोरी गयी थी। इसे लेकर फुलवारी शरीफ थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

पढ़े : बारात में गजराज का हंगामा, दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा

बता दें कि रविवार की रात टाउन थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया था। तब चोरी की दो कार के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया था। दोनों धरहरा के रहने वाले थे। इनमें एक के पास से देसी कट्टा व गोलियां भी मिली थी। इनके पास से जब्त ऑल्टो कार झारखंड और बोलेरो आरा से चोरी की गयी थी।

पढ़े : फेसबुक के जरिये हुआ था प्यार, इसी वर्ष हुई थी शादी,कमरे में झुलता मिला शव

पूछताछ में दोनों ने दर्जन भर से अधिक वाहन चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की थी। उसके बाद से ही पुलिस चोरी गये वाहन और गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ में जुटी है। इसी क्रम में सोमवार की रात धरहरा से पटना से चोरी गयी बोलेरो बरामद की गयी।

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular