Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकारनामेपुर: सीएसपी का गेट तोड़ डेढ़ लाख की चोरी, लैपटॉप व प्रिंटर...

कारनामेपुर: सीएसपी का गेट तोड़ डेढ़ लाख की चोरी, लैपटॉप व प्रिंटर भी ले भागे चोर

SBI CSP घटना के बाद स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी

खबरे आपकी आरा/शाहपुर। भोजपुर जिले के कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के कारनामेपुर- ओझवलिया पथ पर ईश्वरपूरा मोड़ के समीप एसबीआई की सीएसपी के शटर तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नगद, लैपटॉप और प्रिंटर चोरी कर ली। चोरी की इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां

BK

SBI CSP-सीएसपी संचालक लवकुश सिंह के अनुसार बुधवार की देर शाम उन्होंने सीएसपी को ठीक तरीके से बंद कर घर चले गए थे। शाम के समय उन्होंने डेढ़ लाख रुपये काउंटर में ही बंद कर दिया था। गुरुवार की सुबह कुछ लोगो ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके सीएसपी में चोरी हो गई है। जब वह सीएसपी पहुंचे, तो देखा दुकान का शटर उखाड़ दिया गया है और काउंटर को तोड़कर रुपये निकाल लिया गया था। साथ लैपटॉप व प्रिंटर भी चोरी हो चुका था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस कारनामेपुर ओपी को दी गई। पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
Karnamepur- Theft in SBI CSP
कारनामेपुर- एसबीआई के सीएसपी में चोरी

कारनामेपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने घटनास्थल पर जाकर गहन छानबीन करते हुए घटना की जानकारी ली। साथ ही पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। इस संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक लवकुश सिंह द्वारा ओपी में अज्ञात चोरों के प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular