Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में ट्यूशन पढ़ घर लौट रहे छात्र की विद्युत करंट से...

भोजपुर में ट्यूशन पढ़ घर लौट रहे छात्र की विद्युत करंट से मौत, घर में कोहराम

धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना

आरा। भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव (Kunai Village) में गुरुवार की सुबह ट्यूशन पर घर लौट रहे छात्र की विद्युत करंट से मौत हो गई। जगदीशपुर के दूलौर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मृत युवक कुनई गांव (Kunai Village) निवासी ओसीयर चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है। वह स्नातक का छात्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था। तभी विद्युत प्रवाहित तार टूट कर उस गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।

इलाज के दौरान दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल में तोड़ा दम

आरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत

आनन-फानन में उसे इलाज के जगदीशपुर पीएचसी से दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

भोजपुर में हथियार व कारतूस के साथ पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, राइफल, एक दोनाली बंदूक और 11 गोलियां बरामद

एसपी ने क्राइम मीटिंग में जिले के थानाध्यक्षों को दिया टास्ट,हर शनिवार को कैंप लगा किया जाये भूमि विवाद का निपटारा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular