Saturday, April 27, 2024
No menu items!
HomeNewsजीवन की सफलता के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ सांस्कृतिक चेतना भी...

जीवन की सफलता के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ सांस्कृतिक चेतना भी जरुरी-मधु सिन्हा

spring festival – म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट में धूमधाम से मना बसंतोत्सव

खबरे आपकी spring festival आरा शहर के सर्किट हाउस पकडी के समीप स्थित म्यूजिक एंड आर्ट प्वाइंट (संगीत एवं कला विद्यालय) के परीसर में रविवार को एक भव्य सांस्कृतिक बसंतोत्सव समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जा पॉल हाई स्कूल की निदेशिका डॉ. मधु सिन्हा, सदर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, डॉ. शंभू नाथ मिश्रा, निर्मल कुमार सिंह, संस्था के निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सागर ने संयुक्त रूप से किया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना “वर दे वीणावादिनी वर दे”… के जयघोष के साथ हुआ। उद्घाटन भाषण में डॉ. मधु सिन्हा ने कहा कि जिस मनुष्य के भीतर संगीत या कला नहीं है। वह दुनिया में सफल व्यक्ति नहीं हो सकता। जीवन की सफलता के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना और कलात्मक अभिरुचि होनी चाहिए।

23
23

बसंतोत्सव से बच्चों में नई ऊर्जा का हो रहा संचार-डॉ. सतीश कुमार सिन्हा

पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा,भोजपुर के पीरो के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर

डा. सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछला साल कठिन दौर से गुजरा। कोविड-19 के भय से अब लोग उबर रहे हैं। यह कार्यक्रम लोगो में नई उर्जा का संचार कर रहा है। उन्होंने बंसत पर आधारित कविता का पाठ कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक दीपक जैन ने कहा कि यह विद्यालय संगीत के क्षेत्र में नया आयाम गढ रहा हुए। उन्होंने “शान तेरी कभी कम न हो…” देशभक्ति गीत गाकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि व्यक्त की। अध्यक्षता डॉ. रण विजय कुमार, संचालन राजा अविनाश और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष राज किशोर पाठक ने किया।

छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा

spring festival बंसतोत्सव में छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें मुख्य रुप से याचना सिंह, हिमाद्री सिंह, आरना, नैंसी, पवन गौरव, अभिषेक कपूर, मिथिलेश प्रेमी, भीम शर्मा, सुंदरम मिश्रा, प्रियांशु पुष्कर, अंशु कुमारी, पीयूष कुमार, अपोलिना अरविंद, पार्थ, सत्यम सिंह, अंकित, प्रिया, सोनाली, रोहित, लाडो सिंह, युवराज सिंह सहित अन्य ने अपनी कला की छटा बिखेरी।

आगत अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

लालू यादव के बेहद करीबी जगदानंद सिंह पर भड़के तेजप्रताप ने लगाये गंभीर आरोप

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) कृष्ण मुरारी गुप्ता, डॉ. केएन सिन्हा, डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा, डॉ. अनुरंजन कुमार, एसके सिंह, शिव प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, डी. राजन, भास्कर मिश्र, शशि भूषण सिंह, प्रेम कुमार सिंह, ददन सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, मुकुल मित्तल, प्रो. रामाशंकर प्रसाद, संजय सिंह, विनोद सिंह, गुड्डू सिंह, धनंजय सिंह, सतीश उपाध्याय, अंजनी सिंह, शिव हरी फौजी, गीतकार शशि अकेला, सुशील कुमार सिंह आदि को संस्था के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय श्रीवास्तव (पैड), नीरज कुमार सिंह (ऑर्गन) और राकेश कुमार सिंह (तबला) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!