Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsपवना बाजार बवाल कांड - रायफल छीन भागने वाला समेत नौ उपद्रवी...

पवना बाजार बवाल कांड – रायफल छीन भागने वाला समेत नौ उपद्रवी गिरफ्तार, छापेमारी जारी

Pawna Bazar scandal: दो दर्जन नामजद और करीब सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

खबरे आपकी बिहार/आरा/पवना: भोजपुर के पवना बाजार बवाल कांड (Pawna Bazar scandal) में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने राइफल छीन कर भागने वाले सहित नौ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। राइफल छीन भागने वाला संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी अशोक चौरसिया है। इसकी निशानदेही पर डीआईयू टीम ने शनिवार को ही राइफल भी बरामद कर ली गयी है। इसके अलावे पुलिस ने संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी रमेश चौरसिया, पवना निवासी संजय कुमार ठाकुर, राहुल कुमार साह, निर्मल कुमार, लवकुश कुमार, बुझाव मियां, विकास कुमार एवं रमेश कुमार को गिरफ्तार किया हैं। सभी का सदर अस्पताल में कोरोनावायरस टेस्ट के लिये लाया गया। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

जीप जलाने को लेकर सीओ द्वारा भी थाने में दिया जा रहा आवेदन

Republic Day
Republic Day
Pawna Bazar scandal-Arrested

पढ़े :- छह पुलिस कर्मी जख्मी,बोले एसपीः नहीं बख्शे जायेंगे उपद्रवी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Pawna Bazar scandal मामले में दारोगा शशिभूषण दूबे के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है। इसमें अशोक चौरसिया सहित दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। करीब सौ अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, वाहन जलाने, पथराव, दंगा फैलाने और रायफल छीनने का आरोप लगाया गया है। वहीं गाड़ी फूंके जाने को लेकर सीओ चंद्रशेखर द्वारा भी थाने में आवेदन दिया जा रहा है। पुलिस अब बवाल में शामिल अन्य उपद्रवियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। इसके लिये शनिवार की शाम से ही टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस धरपकड़ को लेकर पूरी रात छापेमारी करती रही। इधर, बवाल के दूसरे दिन रविवार को पवना बाजार की स्थिति समान्य रही।

Pawna Bazar scandal-police-Arrested

पढ़े :- भीड़ का गुस्सा या बालू माफियाओं की साजिश?

हादसे में चालक समेत दो की मौत के बाद मचा था बवाल

विदित हो कि शनिवार को बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी। दोनों मृतक संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव के रहने वाले थे। मौत के बाद जमकर उपद्रव मचा था। तब सीओ की गाड़ी फूंक दी गयी थी। एक होमगार्ड जवान की पिटाई कर राइफल छीन ली गयी थी। रोड जाम करने के बाद रोडे़बाजी भी की गयी थी। उसमें टाउन थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस वाले जख्मी हो गये थे। पवना समेत कई थानों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular