Rajapur – कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में आज दोपहर घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर Rajapur गांव में शनिवार की दोपहर सोन नदी में डूबने से ट्रैक्टर मालिक की मौत हो गई। इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक राजापुर गांव निवासी स्व.बलेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार उर्फ डफली सिंह है। वह अपना ट्रैक्टर चलाता था।
- इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह राजापुर Rajapur गांव के समीप सोन नदी घाट पर घूमने गए थे। उसी बीच वह स्नान करने के लिए सोन नदी में चले गए। स्नान करने के दौरान पानी अधिक गहरा होने के कारण वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया।
Rajapur – Youth dies due to drowning in Son river
जमीनी विवाद को लेकर गरजी बंदुके, छर्रा लगने से बुजुर्ग जख्मी
उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे कोईलवर पीएचसी ले आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी खुशबु कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।