Monday, December 4, 2023
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा में स्कॉर्पियो की ठोकर से मिस्त्री जख्मी

आरा में स्कॉर्पियो की ठोकर से मिस्त्री जख्मी

Gausganj Mistry – जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

शहर के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार की दोपहर घटी घटना

shahpur ranglal
shahpur ranglal

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप शनिवार की दोपहर स्कॉर्पियो की ठोकर से एल्मुनियम मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार Gausganj Mistry जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी स्व.जगदीश शर्मा का पुत्र राकेश शर्मा है। वह पेशे से एल्मुनियम मिस्त्री। इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि उसका गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप एल्मुनियम का दुकान है।

@khabreapki
@khabreapki

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

Rakesh Sharma Mistry injured by Scorpio in Gausganj Ara
गौसगंज आरा में स्कॉर्पियो की ठोकर से से राकेश शर्मा मिस्त्री जख्मी

आज दोपहर साइकिल से अपने दुकान जा रहा था। गौसगंज विश्वकर्मा मंदिर के समीप वह साइकिल से उतरकर पैदल सड़क पार कर रहा था। तभी स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

पढ़ें-14 प्रखण्ड अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 25 सचिव सहित 25 जिला कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular