टाउन थाना क्षेत्र के (Ara Rauja) रौजा मुहल्ले की घटना
आरा शहर के रौजा मोहल्ले (Ara Rauja) में बुधवार की दोपहर एक बालक को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
md.safdar
इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल
लसाडी गांव में शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में वीर सपूतों को याद किया गया
जानकारी के अनुसार जख्मी बालक रौजा मुहल्ला (Ara Rauja) निवासी मो. सहजाद का पुत्र मो. सफदर है। उसे दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी हुई है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
Ara Harshita विक्रम ने इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ इंडिया कार्यक्रम में दी प्रस्तुति
शाहपुर में कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही छात्रा पर गिरा ठनका घटनास्थल पर ही मौत
आरा पूर्वी गुमटी (Ara Eastern Gumti) पार करना वाहनों के लिये काफी मुश्किल होगा