SP Bhojpur HarKishore Rai – भोजपुर पुलिस को मिली सफलताः
आरा। SP Bhojpur HarKishore Rai भोजपुर पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ और हथियारों की बरामदगी में काफी सफलता हाथ लगी है। जुलाई माह के बाद से अब तक पुलिस ने 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद कर चुकी है। एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 20 जुलाई के बाद से अब तक 47 हथियार और 160 गोलियां बरामद की जा चुकी है। हथियार तस्करों के अलावे दर्जनों अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। यह धरपकड़ अभियान लगातार चलता रहेगा।
SP Har Kishore Rai
एसपी हर किशोर राय ने कहा की हथियार बरामदगी के साथ ही अवैध बालू और शराब के धंधेबाजों की भी धरपकड़ की जा रही है। बता दें कि भोजपुर आने के बाद से ही एसपी हर किशोर राय द्वारा अपराधियों और अवैध बालू व शराब माफियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन
विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?
लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?