Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबाइक चोर गिरोह के गिरफ्तार तीन सदस्य भेजे गए जेल

बाइक चोर गिरोह के गिरफ्तार तीन सदस्य भेजे गए जेल

आरा टाउन थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के गिरफ्तार तीन सदस्यों को आज जेल भेज दिया

आरा टाउन थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के गिरफ्तार तीन सदस्यों को पूछताछ के बाद आज जेल (Ara jail) भेज दिया गया। जेल जाने वालो में टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही निवासी रोशन कुमार उर्फ राहुल, मीरगंज का रहने वाला नीरज कुमार और शाहपुर के बिलौटी गांव के प्रेमचंद हैं। बाइक आरा से चोरी गयी थी। वह प्रेमचंद के पास से बरामद की गयी है। इनमें रोशन गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

भोजपुर में एसआई व एएसआई समेत चार दर्जन पुलिस अफसरों का तबादला

बता दें की शहर के महावीर टोला से 27 अगस्त को भलूहीपुर के रहने वाले एक युवक की बाइक चोरी हो गयी थी। उसे लेकर टाउन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद से ही पुलिस बाइक की बरामदगी और चोरों गिरफ्तारी में जुटी थी। इस क्रम में मंगलवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुये गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये थे। उस आधार पर उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी क्रम में प्रेमचंद के पास से चोरी गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी थी। Ara jail

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

भोजपुर के बेलवनिया बाजार SBI बैँक से फर्जी अंगूठा निशान लगा पर्ची के माध्यम की गई निकासी

शाहपुर के आलू व्यवसायी के भाई को गोली मारकर घायल करने के मामले में नया मोड़

- Advertisment -

Most Popular