Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा शहर में ट्रैफिक जाम से वाहन चालक तथा राहगीर परेशान

आरा शहर में ट्रैफिक जाम से वाहन चालक तथा राहगीर परेशान

आरा सदर अस्पताल रोड एवं बाजार समिति के समीप लगा जाम

आरा शहर (Aara city) के विभिन्न इलाकों में बुधवार की दोपहर ट्रैफिक जाम से वाहन चालक तथा राहगीर हलकान रहे। लोगों को मिनटो का सफर तय करने में घंटे लग गये। सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगते नजर आए। सड़कों पर कीचड़ तथा जलजमाव से भी वाहन चालक एवं राहगीरों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। राहगीरों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं।

मिनटों का सफर तय करने में लगे रहे घंटे

आरा में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरोह के तीन शातिर सदस्य गिरफ्तार

Bijay

आरा शहर (Aara city) के शिवगंज निवासी एक स्थानीय नागरिक ने बताया की सदर अस्पताल परिसर के पानी को मोटर द्वारा बाहर सड़क पर बहाया जा रहा है। इससे स्थिति और भी नारकीय हो गई है। रात में पुराने सड़क के गिट्टी एवं ईट के टुकड़े को सदर अस्पताल रोड में किनारे रख दिया गया है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। जाम के चलते दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लगी रही। लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

jhuniya -devi

उधर आरा बाजार समिति रोड (Aara city) में भी ट्रैफिक जाम से लोग हलकान रहे. औरंगाबाद से आरा आ रहे एक व्यक्ति ने बताया कि वह करीब 1 घंटे से जीरोमाइल पर फंसे हुए हैं। लेकिन जाम छूटने का नाम नहीं ले रहा है

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की सरकारी राशन पर मनमानी का

आरा में सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री

संभावना स्कूल के 35 एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल तरसेम सिंह ने प्रदान किया ‘ए’ सर्टिफिकेट

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular