Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपूर्व के विवाद में सगे भाइयों पर धारदार हथियार से वार, जख्मी

पूर्व के विवाद में सगे भाइयों पर धारदार हथियार से वार, जख्मी

Jetharwar Brothers – जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा/तरारी: भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में मंगलवार की शाम पूर्व  के विवाद में Jetharwar Brothers सगे भाइयों पर धारदार हथियार से वार कर दिया गया। इससे दोनो घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में जेठवार गांव निवासी छेदी राय एवं उसका छोटा भाई सनी कुमार राय है।

जख्मी छेदी राय ने बताया कि सोमवार की शाम गांव का ही एक युवक शराब के नशे में धुत होकर उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। हालांकि बात खत्म हो गई थी। आज शाम जब सन्नी कुमार राय मवेशी को धोने के लिए पोखरा की ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में रोककर उक्त युवक ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

BK

पढ़े :- वायरल वीडियो में स्टेज पर पिस्टल लेकर थिरक रही नर्तकी

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़े :- जयमाला के दौरान कट्टे से ताबड़तोड़ की जा रही थी हर्ष फायरिंग, एक्शन में पुलिस

जानकारी मिलते ही बड़े भाई छेदी राय उसे बचाने के लिए गये। तो उनके दाहिने हाथ पर वार कर दिया गया। जिससे वह भी घायल हो गए। सन्नी कुमार राय को बाएं साइड सीने, बांह एवं गर्दन के पास गहरा जख्म है। हालांकि अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular