Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतहम प्रकृति के किरायेदार है- राकेश ओझा

हम प्रकृति के किरायेदार है- राकेश ओझा

आरा।शाहपुर। भाजपा के युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा अपने समर्थकों के साथ मिलकर वीर विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से शाहपुर क्षेत्र को हरा भरा करने मे लगे है। इसके लिए उनके टीम के द्वारा शाहाबाद क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उनके नेतृत्व में टीम ने शाहपुर क्षेत्र के सेमरिया ओझापट्टी गांव में दयापुरी बाबा के मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल
राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि प्रकृति के हम सभी मनुष्य किरायेदार है, हमारी ये जिम्मेदारी बनती हैं कि हम सभी प्रकृति को सुरक्षित रखकर उसे आने वाली पीढ़ी को भेंट करे। प्रकृति के साथ हुई छेडछाड का परिणाम हम सभी भोग रहे। अभी समय है सचेत होने का। सभी मनुष्य को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। खासकर युवाओं को इस अभियान से जुडना होगा।

आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वृक्षारोपण कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रवक्ता विनोद तिवारी, कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम पांडेय, पूर्व मुखिया दिनेश सिंह, सूरज ओझा, समरजीत तिवारी, अंजनी तिवारी, सूरज ओझा, वीरेन्द्र ओझा, कामाख्य ओझा, जितेन्द्र चौबे, अनिल सिंह, छोटे उपाध्याय,छोटू शास्त्री, राहुल मिश्र, अंकित ओझा, नंदन ओझा, संजय ओझा, कमलेश सिंह, कमलेश ओझा, प्रभाकर ओझा, कन्हैया ओझा, विष्णु ओझा, वीरेन्द्र तिवारी, प्रिंस चौबे, सोमनाथ पांडेय, सिद्धनाथ पाठक ,वीरेन्द्र ओझा, अनू पांडेय अभिषेक ओझा, पियूष ओझा, सुशील ओझा, नागा ओझा, अनूप पांडेय,नंदन यादव,सुदेश्वर ओझा, टुन्ना ओझा, गजाधर लाल,संतोष ओझा समेत सैकडों लोगों ने हिग लिया तथा पर्यावरण की रक्षा का शपथ ग्रहण किया।

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular