Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरBhojpur : सनेयां में गूंजा "रोड नही तो वोट नहीं" का नारा

Bhojpur : सनेयां में गूंजा “रोड नही तो वोट नहीं” का नारा

विधायक और सांसद दोनों ने ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है-अक्षयलाल

Bhojpur/पीरो-जगदीशपुर स्टेट हाइवे से सनेयां गांव तक जाने वाले रास्ते का आज तक पक्कीकरण नही कराये जाने से नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक साथ खडा होकर no vote आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके गांव तक पक्की सड़क का निर्माण जल्द नही कराया जाता तो पूरे गांव के लोग आसन्न विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार (no vote) करेंगे ।

मुहर्रम को ले डीएम और एसपी की देखरेख में हुई शांति समिति की बैठक

Design 3 (2)
diwali

नवादा थाना क्षेत्र की बाजार समिति स्थित एक नवनिर्मित मकान से देसी रिवाल्वर गोली व तीन बाइक बरामद

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

राजद के प्रखंड अध्यक्ष अक्षयलाल चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे सनेयां गांव (bhojpur) के ग्रामीणों ने गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क पर जगह जगह बने गड्ढे और कीचड़ दिखाते हुए कहा कि क्षेत्र (bhojpur) के विधायक और सांसद दोनों ने ही गांव के ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

हर बार चुनाव में प्रत्याशी बनकर आने वाले ये राजनेता सड़क का पक्कीकरण कराने का वादा करके वोट ले लेते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद सनेया और यहां के ग्रामीणों को बरसात में होने वाली समस्या को पूरी तरह भूल जाते हैं। जन प्रतिनिधियों की इस बेरुखी के कारण गांव के लोगों को हर साल बरसात के मौसम में फजीहत झेलनी पड़ती है।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग इस बार झांसे में नही आने वाले हैं। अगर चुनाव के पहले गोकुल टोला तक पक्की सड़क नही बनती तो आगामी चुनाव में पूरा गांव वोट का बहिष्कार(no vote) करेगा। इसके पहले गोकुल टोला के लोगों ने भी गांव तक जाने वाले रास्ते के पककीकरण को लेकर वोट बहिष्कार का फैसला किया है

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

सोशल मीडिया पर हमार और तोहार के बीच छिड़ा पोस्टरवार

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!