Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा बाइक दुर्घटना में दो जख्मी, एक पटना रेफर

आरा बाइक दुर्घटना में दो जख्मी, एक पटना रेफर

Abarpul – आरा टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल के समीप घटी घटना

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल (Abarpul) के समीप मंगलवार की शाम बाइक दुर्घटना में दो दोस्त जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी मो. ताज अली है। जबकि दूसरा उसी थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोड़ निवासी रामाशंकर है। जख्मियों के परिजन ने बताया कि आज शाम दोनों बाइक पर सवार होकर बाजार घूमने जा रहे थे।इसी बीच अबरपुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे दोनों बाइक से गिरकर जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मो. ताज अली की हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग

Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी पुलिस, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular