Ara Jail mobile बंदी लाल बाबू रवानी की पैंट की जेब से बरामद
आरा मंडल कारा में फिर एक बंदी के पास से मोबाइल (Ara Jail mobile) मिला है। तलाशी के दौरान बंदी की पैंट की से मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में कारा प्रशासन द्वारा नगर थाने में बंदी लालबाबू रवानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। बंदी चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव का रहने वाला है। कारा प्रशासन के अनुसार गुरुवार की शाम जेल के वार्ड नंबर- 24 की औचक तलाशी की गयी। इस दौरान वार्ड के अंदर व बाहर सघन जांच की गयी। इसी दौरान बंदी लाल बाबू रवानी की पैंट की जेब से सीम लगा एक मोबाइल बरामद किया गया। कारा प्रशासन अब मोबाइल की जांच कर रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बंदी किस-किस के संपर्क में था। इसकी भी जांच की जा रही है कि बंदी तक मोबाइल कैसे पहुंचा। इधर, लगातार बंदियों के पास से चालू हालत में मोबाइल मिलने से जेल की सख्ती के दावों की पोल खुलती है।
Ara Jail – Then got a mobile from a prisoner’s pocket
विदित हो कि गत 19 अक्टूबर को भी एक बंदी के पास से मोबाइल (Ara Jail mobile) बरामद किया गया था। उसने भी पैंट सीम लगा मोबाइल रखा था। करीब एक सप्ताह पहले भी तलाशी अभियान के दौरान तीन मोबाइल और चार्जर बरामद किये गये थे। उससे पहले भी अक्सर जेल से मोबाइल मिलते रहे हैं।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया