आरा ट्रैफिक थाने के (ASI suspended) एएसआई और दो सिपाहियों पर गाज
आरा शहर में जाम लगने पर एक (ASI) एएसआई व दो सिपाही नप गये। भोजपुर एसपी हर किशोर राय द्वारा तीनों को सस्पेंड (suspended) कर दिया गया। तीनों पर वनवे के बावजूद दोनों ओर से गाड़ी छोड़ने का आरोप है। सस्पेंड एएसआई दीपक कुमार है। वह ट्रैफिक थाने में पोस्टेड थे।
आरा में जाम लगने पर एएसआई और दो जवान सस्पेंड
वन-वे में दोनों ओर से वाहन छोड़ने का आरोप
आरा में जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी
सोनम को छपरा घराना द्वारा अचीवर अवार्ड से किया गया सम्मनित
दरअसल हुआ यह कि गुरुवार को एसपी पूर्वी गुमटी के पास से गुजर रहे थे। उस वक्त वहां जाम लगा था। एसपी ने जब जाम लगने का कारण पूछा, तो पता चला कि दोनों ओर से गाड़ियों को छोड़ दिया गया है। इससे नाराज एसपी ने डयूटी पर तैनात (ASI) एएसआई और दो जवानों को सस्पेंड (suspended) कर दिया।
महंत की हत्या व डकैती में सात साल से फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
मोदी सरकार ने लेह लद्दाख से अरुणाचल तक बिजली पहुंचाने का किया काम-आरके सिंह