Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsBanahi Station: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

Banahi Station: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

खबरे आपकी बिहार/आरा। Banahi Station दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर दानापुर मंडल के बनाही स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

Banahi Station पहुंची रेल पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

इधर, सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।

रेल पुलिस ने खबरे आपकी को बताया की युवक की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने से होना प्रतीत होता है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पढ़े : स्वर्ण पदक से सम्मानित कथक गुरु देश के राष्ट्रपति व् प्रधानमत्री के समक्ष कर चुके हैं कथक प्रस्तुत

पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम

पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया

- Advertisment -

Most Popular