Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया-तियर पथ पर बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की मौत

बिहिया-तियर पथ पर बाइक की ठोकर से जख्मी युवक की मौत

Arun Ojha Accident-मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटा जाम रहा बिहिया-तियर पथ

खबरे आपकी आरा। बिहिया-तियर पथ पर बिहिया थाना क्षेत्र के चकवथ गांव के समीप मंगलवार की सुबह बाइक के टक्कर से घायल युवक की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को घटनास्थल पर ही रख कर रोड जाम कर दिया। जिससे करीब साढे 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान वाहन चालकों एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग मुख्य मार्ग के बजाय दूसरे रास्ते से होकर अपने गंतव्य तक जाते दिखे।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्ता

Arun Ojha Accident- युवक चकवथ निवासी सुरेश ओझा का 16 वर्षीय पुत्र

Arun Ojha Accident

जानकारी के अनुसार मृत युवक चकवथ निवासी सुरेश ओझा का16 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार ओझा बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार युवक सुबह में टहलने निकला था तभी तेज रफ़्तार लाइट बंद मोटरसाइकिल द्वारा धक्का मार दिया गया जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ! ग्रामीणों द्व्रारा जख्मी युवक को तुरंत इलाज हेतु स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित इलाज हेतु रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया ! वही मोटरसाइकिल चालक के भी जख्मी होने की सुचना प्राप्त हुई! मोटरसाइकिल से शराब की डिलेवरी की जाने की बात कह आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर टायर जलाकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया!

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular