Tuesday, April 29, 2025
No menu items!
HomeNewsगैंगस्टर और जाली नोट के धंधेबाज समेत 37 दागियों को नोटिस

गैंगस्टर और जाली नोट के धंधेबाज समेत 37 दागियों को नोटिस

विधान सभा चुनाव को लेकर डीएम (Dm Bhojpur) द्वारा सीसीए के तहत की गयी कार्रवाई

29 सितंबर से पहले सभी को डीएम के समक्ष हाजिर होने का निर्देश

आरा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन (Dm Bhojpur) द्वारा दागियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर एक बार फिर जिले के 37 दागियों को क्राइम कंट्रोल एक्ट 1981 की धारा 3 (3) के तहत नोटिस भेजी गयी है।

जाप के प्रदेश नेता और माले के चर्चित पूर्व नेता के बेटे को भी नोटिस

छह रोज पहले भी भेजी गयी थी 23 दागियों को नोटिस, 22 तक होना होगा हाजिर

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इन दागियों में शहर का एक कुख्यात गैंगस्टर, जाली नोट छापने का धंधेबाज, जाप के प्रदेश स्तर के नेता और पूर्व माले नेता के पुत्र भी शामिल हैं। सभी को अगामी 29 सितंबर से पहले डीएम (Dm Bhojpur) के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। कहा गया है कि हाजिर नहीं होने पर डीएम (Dm Bhojpur) निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र होंगे। गुरुवार को जिन दागियों को नोटिस जारी किया गया है। उनमें शहर के शीतल टोला निवासी धनजी यादव उर्फ धनंजय यादव, बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी श्रीराम बिंद उर्फ छली बिंद, बबुरा गांव निवासी विक्की सिंह, धुसरियां गांव के शशि सिंह उर्फ शशि भूषण सिंह, संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, तीर्थकौल गांव के मुकेश कुमार, चंदन कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कालू यादव, कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जोकहरी निवासी मारकंडेय सिंह, सरैयां गांव निवासी ठाकुर यादव, भीम यादव उर्फ लंगड़ा, गजराजगंज ओपी के छोटकी सासाराम गांव के मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ लाडू सिंह, मसाढ़ गांव के नरेंद्र सिंह उर्फ नागेंद्र सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां गांव के प्रिंस कुमार, सिन्हा ओपी क्षेत्र के ज्ञानपुर सेमरियां गांव निवासी गोलू सिंह, पीरो थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव के आरिफ खान और उसके भाई लाला खान, बलुआ टोला निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, दिनेश यादव उर्फ करिया यादव, अजिमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के अजीत यादव, मेघरियां गांव के निर्मल पाल, ताराचक गांव निवासी अजय मेहता, धनगाईं थाना क्षेत्र के कुनई गांव के कालू बिंद उर्फ कृष्णा बिंद, महुअरी गांव निवासी भिखारी यादव उर्फ उमेश यादव, तीयर थाना क्षेत्र के वरुण देव चंद्रवंशी, आयर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव के सूबेदार सिंह, भेड़री गांव निवासी विशुन सिंह उर्फ विशून महतो, आयर गांव का लालबाबू शर्मा, शाहपुर थाना क्षेत्र के छोटकी विशुनपुर गांव के गोलू तिवारी उर्फ मंतोष तिवारी, सोनवर्षा गांव के किशोर पाल, रामदतही गांव के रितेश राय, अशोक मिश्रा, सोनवर्षा गांव के धनंजय मिश्रा, शाहपुर निवासी प्रियांशु पांडेय, सुमित पांडेय, मुकुंद पांडेय उर्फ प्रभाकर पांडेय और तरारी थाना के भकुरा गांव निवासी लखन पांडेय शामिल हैं। इससे छह दिन पहले भी जिले के 23 दागियों को नोटिस भेजकर डीएम (Dm Bhojpur) के समक्ष हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है।

महंत की हत्या व डकैती में सात साल से फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

मोदी सरकार ने लेह लद्दाख से अरुणाचल तक बिजली पहुंचाने का किया काम-आरके सिंह

सोनम को छपरा घराना द्वारा अचीवर अवार्ड से किया गया सम्मनित

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular