Jamira Ara सदर अस्पताल पहुंच सरपंच लालजी प्रसाद ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस
आरा। Jamira Ara भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार की रात नदी में डूबने से एक सेटरिंग मिस्त्री की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा गांव निवासी लाल मोहन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र शशि प्रसाद है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार की रात घटी घटना
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब 9 बजे वह शौच के लिये गया था। उसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिर कर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने हो-हल्ला करना शुरू किया। जिसके पश्चात परिजन वहां पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। घटना की सूचना मिलते ही (Jamira Ara) जमीरा गांव के सरपंच लालजी प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
बताया जाता है कि मृतक एक भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां कुंती देवी, पत्नी रीपु देवी, तीन पुत्री रिमी, सिम्मी व लक्की एवं पुत्र शिवम है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।हादसे के बाद मृतक की मां कुंती देवी एवं पत्नी रिपु देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
नामांकन के दौरान भाकपा (माले) राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के सभी वरीय नेता थे उपस्थित
पुलिस ने कहा न्यायालय द्वारा मुखिया बुटेश्वर यादव को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया है
राकेश ओझा ने कहा कि शाहपुर की मासूम जनता के भावनाओं के साथ खेल रहे है मंटू तिवारी व भुअर ओझा
एक प्राइवेट अस्पताल की डाक्टर पेट चीरने के बाद कैंसर होने की बात कह बच्चेदानी निकालने से किया इंकार
साहबों व दफ्तरों का चक्कर लगा थका परिवार अब बजरंग बली से लगा रहा गुहार, हनुमान चालीसा का पाठ