Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsअज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर एक की मौत तीन जख्मी

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर एक की मौत तीन जख्मी

salempur dhobha – धोबहां ओपी क्षेत्र के सलेमपुर बाजार के समीप की घटना

गंभीर रूप से जख्मी युवक ने इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दम

salempur dhobha आरा। जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर बाजार में गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। इलाज के लिये पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे में मृत युवक के तीन भतीजे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृत युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के खवासपुर ओपी क्षेत्र के  हरि के टोला गांव निवासी प्रभुनाथ यादव के 25 वर्षीय पुत्र सैजू कुमार यादव है। उसके पिता रेलवे ग्रुप डी में कर्मचारी हैं और फिलहाल कोलकाता में पोस्टेड हैं। घायलों में राजू यादव के पुत्र अंशु कुमार, अकाश कुमार और छोटू कुमार हैं। इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी है। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

शादी समारोह से लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने चारों को रौंद डाला

BK

हादसे में मृत युवक के तीन भतीजे जख्मी, आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

परिजनों के अनुसार सैजू कुमार यादव बुधवार को बिहिया थाना क्षेत्र के रामडिहरा गांव स्थित अपनी बुआ के घर शादी में गया था। गुरुवार की सुबह वह तीनों भतीजों के साथ बाइक से वापस घर आ रहा था। इसी बीच सलेमपुर बाजार (salempur dhobha) स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के समीप अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में ठोकर मार दी। इसमें चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा चारों को इलाज के लिये अॉटो रिजर्व कर आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी सैजु कुमार यादव की हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद उसके शव को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां टाउन थाना की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। पत्नी रामावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उसको दो पुत्र हैं, जिसमें एक महज एक माह का है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

भोजपुर में धान काटने गयी पत्नी की हसुआ से गला रेत की हत्या, पति गिरफ्तार

डाक विभाग में अनुकंपा नियुक्ति में 5% की सीमा को तत्काल हटाने की पुरजोर मांग

लोकतंत्र में संविधान की महत्ता विषय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular