Sunday, May 11, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर से बड़ी खबर निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी के अपहरण का प्रयास

भोजपुर से बड़ी खबर निर्दलीय प्रत्याशी शोभा देवी के अपहरण का प्रयास

Shobha Devi Bhojpur जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी है

नामांकन वापस करने के लिए किया गया अपहरण

आरा/शाहपुर। Shobha Devi Bhojpur भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर मिल रही है जहां निर्दलीय उम्मीदवार स्व विशेश्वर ओझा की पत्नी शोभा देवी की अपहरण की सूचना आ रही हैं। घटना बिहिया थाना क्षेत्र अमराई नवादा गांव के समीप एक विद्यालय में घटी जहां शोभा देवी के समर्थकों के विश्राम कर रही थी। तभी एक दलीय प्रत्याशी के समर्थक पूरे दलबल के साथ पहुंचे और उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। साथ ही उनपर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया गया। विद्यालय के उनके साथ रहने वाले लोगो के साथ हाथापाई भी हुई। उनके समर्थकों ने उनका अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।

स्व विशेश्ववर ओझा की पत्नी और राकेश ओझा की माता है शोभा देवी

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

बताया जा रहा है कि सोमवार को अमराई गांव के समीप एक प्राइवेट स्कूल में शोभा देवी (Shobha Devi Bhojpur) विश्राम कर रही थी। उसी दौरान एक प्रत्याशी के समर्थक वहाँ पहुंचे और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ले जाने लगे। तभी वहां के लोगो ने अपने लोगो को फोनकर दिया। जिसके बाद समीप के गांवो में प्रचार कर रहे उनके पुत्र राकेश विशेश्ववर ओझा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और काफी नोकझोंक के बाद अपहरणकर्ताओ से छुड़ा पाये। शोभा देवी के पुत्र राकेश ओझा ने कहा है कि कुछ लोग उनके माता के नामांकन व जनता के व्यापक समर्थन से बौखला गए है। यह सोची समझी रणनीति के तहत सत्ताधारी लोगो के इशारे पर कराया जा रहा है लेकिन मुझे अपनी जनता, सहयोगियो और ईश्वर पर पूरा भरोसा है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

दलित युवक ने एससी-एसटी थाने में विधायक के खिलाफ दिया आवेदन

विधायक के रेस में चर्चा के केंद्र बने कौन है बिहिया का बोलता मुखिया.?

लालू प्रसाद यादव से थी बदलाव की आस, पर है अब तक निराश क्या बजह रही शाहपुर की आवाज़ को दबाने की.?

क्यों कहा जदयू के नही निर्दलीय उम्मीदवार शोभा देवी,आशा देवी,सुनील पांडेय,श्रीभगवान कुशवाहा का करूँगा प्रचार

क्या शाहपुर में दलीय प्रत्याशियों को भारी पड़ेंगे निर्दलीय, बुटेश्वर की गिफ्तारी और शोभा की उम्मीदवारी बना चर्चा विषय

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!