Sky Thanka-जिले के चरपोखरी एवं सहार थाना क्षेत्र में घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। शनिवार की दोपहर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में गरज के साथ हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के चरपोखरी एवं सहार थाना क्षेत्र में घटी। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच रही।
जानकारी के अनुसार चपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव में Sky Thanka ठनका गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतको में दिनेश कुमार का पुत्र अमन कुमार एवं सुखल बैठा का पुत्र गुडडू कुमार है। दोनो दोस्त थे। शनिवार की दोपहर दोनो गांव के बधार में भैंस चराने गये थे। तभी ठनका गिर गया। इससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।
पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग
‘खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां
वही सहार थाना क्षेत्र के नाढी गांव में व्रजपात से एक व्यक्ति की जान चली गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल आने की तैयारी की जा रही है। घटना के.बाद मृतको के घर कोहराम मच गया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दे कि पिछले बर्ष कोरोना काल में ही जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक ही दिन नौ लोगों की मौत हो गई थी।
पढ़ें-14 प्रखण्ड अध्यक्ष, 13 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 25 सचिव सहित 25 जिला कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए
पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़